आनंद उत्सव में बच्चों ने लिया क्रिकेट का आनंद.
बच्चों के साथ विधायक और सीईओ जिला पंचायत ने लगाए चौके छक्के..

ग्वालियर / आनंद उत्सव के तहत जनपद पंचायत बरई (घाटीगांव) ब्लॉक स्तरीय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरई में किया गया। इसमें छात्रों के बीच क्रिकेट मैच कराया गया, जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। बच्चों ने मैच के दौरान चौके और छक्के लगाए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित क्रिकेट मैच में एक टीम के कप्तान विधायक श्री मोहन सिंह एवं दूसरी टीम के कप्तान नोडल आनंद विभाग जिला पंचायत सीईओ श्री सोजान सिंह रावत कप्तान थे। मैच में जिला पंचायत सीईओ श्री सोजान सिंह रावत की क्रिकेट टीम विजेता रही। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र माननीय विधायक श्री मोहन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रतियोगिता नहीं वरन् सहभागिता करना एवं समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करके आनंद का प्रसार करना है। इस अवसर पर एसडीएम भितरवार श्री राजीव समाधिया एसडीओपी श्री शैलेंद्र शर्मा ,जनपद सीईओ श्री एल एन पिप्पल,तहसीलदार श्री विकास सिंह श्री ,विष्णु धाकड़ ,श्री प्रणव वशिष्ठ श्री सूरज तोमर, आदि उपस्थित रहे।

