*दतिया में पकड़ा गया फर्जी पत्रकार .. अनेक नेशनल चैनल के रखे था id कार्ड…

दतिया। दतिया कोतवाली टी आई रविंद्र गुर्जर एवँ उनकी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दतिया निवासी एक 21 वर्षीय युवक फर्जी पत्रकार बनकर लोगों से न केवल अबैध वसूली करता था बल्कि कई नामी गिरामी चेनलो के आईडी कार्ड भी बनवा रखे थे। उक्त फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर दाखिले हवालात कर दिया है। टीआई कोतवाली ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एवँ एडिशनल एसपी कमल मौर्य के निर्देशन ओर एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में दतिया के अनुज गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी राजघाट कालोनी महावीर वाटिका के पास के खिलाफ शिकायत मिली थी कि यह फर्जी पत्रकारिता कर रहा है। शिकायत पर जब पूछताछ की गई तो अनुज के पास इंडिया टीव्ही,ज़ी न्यूज़,चौथा स्तम्भ ,भारत ए टू जेड के फर्जी आईडी कार्ड एवँ एक फर्जी पीआरओ लेटर जो कि जड़ा हुआ था वह मिला। फर्जी पत्रकार अनुज के खिलाफ धारा 420,467,468 के तहत केस दर्ज कर उसी के घर से गिरफ्तार किया गया है। फर्जी पत्रकार द्वारा दतिया एवँ अन्य जगह की युवतियों को पत्रकार बनाने संबन्धी दस्तावेज भी नियुक्ति पत्र भी जब्त किए गया है । टीआई कोतवाली ने बताया कि फर्जी पत्रकार से पूछताछ की जा रही है।

दतिया महोत्सव मेले में बना था मीडिया पार्टनर

फर्जी पत्रकार अनुज के फर्जीबाड़े का पता उस समय चला जब उसके द्वारा दतिया महोत्सव मेला में अपने नाम के पोस्टर लगवाए एवँ पोस्टरो में खुद को मीडिया पार्टनर बताया। कोतवाली टीआई ने बताया कि इंडिया टी व्ही के स्थानीय पत्रकार की शिकायत पर अनुज के फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ ..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *