गांधी शिल्पबाजार में हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ -रोजगार मिलने से खुश हैं शिल्पी: सोनी

ग्वालियर। मेला के गांधी शिल्पबाजार परिसर में शनिवार की शाम मृगनयनी हस्तशिल्प मेला का गणेश पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी लक्ष्मीनारायण सोनी, मृगनयनी एम्पोरियम की प्रभारी अधिकारी अनीता साल्वे, माया वर्मा, हथकरघा विकास निगम के सहायक संचालक आरपी कौरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यहां 8 मार्च तक सैलानी दोपहर 12 से रात्रि 9 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे। यहां प्रदेश के साथ अन्य राज्यों की कलाकृतियां सैलानियों का आकर्षित कर रही हैं।
इस मौके पर मुख्यअतिथि सोनी ने कहा कि जिस दिन से हस्तशिल्प विकास निगम मध्यप्रदेश की कमान राजीव शर्मा को मिली है, वे शिल्पियों की निरन्तर चिंता कर रहे हैं। मैं सभी शिल्पियों की ओर से उन्हें बधाई देना चाहता हूं कि उनके प्रयासों से गांधी शिल्पबाजार परिसर में निरन्तर मेलों का आयोजन हो रहा है और शिल्पियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। कोरोनाकाल की घोर निराशा के बाद हस्तशिल्प विकास निगम के सहयोग से शिल्पियों के जीवन में उम्मीद का सूरज उदय हुआ है। मुझे उम्मीद है कि गांधी शिल्पबाजार परिसर में वर्षभर कुछ न कुछ आयोजन होते रहेंगे, जिससे शिल्पियों का अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलता रहेगा। इस मौके पर शिल्पियों ने आयोजकों से मांग की कि तापमान अचानक बढऩे से गर्मी बढ़ गई है और दिन की बजाय रात में अधिक सैलानी आ रहे हैं, इसलिए मेला की अवधि रात्रि 10 बजे तक की जाए, ताकि अधिक से अधिक सैलानी लाभ ले सकें। इस मौके पर शिल्पी गजेंद्र सोनी, पिंकी शाक्य, पूजा कुशवाह, मेला की रोचक एंकरिंग कर लिटिल मास्टर छोटू, धमेंद्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *