अब लंबे इंतजार के बाद बाड़ा हुआ अनलॉक , बाड़े पर खरीदारों में खुशी का माहौल..

अब लंबे इंतजार के बाद बाड़ा हुआ अनलॉक ,

बाड़े पर खरीदारों में खुशी का माहौल..

ग्वालियर.। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब रविवार को भी व्यापारिक गतिविधियां बहाल हो गई हैं। शनिवार शाम ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बाजार खोले जाने संबंधी घोषणा कर दी। जिसके बाद से ही व्यापारियों में रविवार को अपनी दुकानें खोलने को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
रविवार को अब पूर्व की भांति महाराज बाड़ा, नया बजार, दौलतगंज आदि खुले हैं। वहीं दाल बाजर में पूर्व व्यवस्थानुसार साप्ताहिक अवकाश है। चैंबर के मानसेवी सचिव डा.प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कोरोना कर्फ्यू का आदेश शिथिल होते ही, सभी बाजार अपने पूर्व निर्धारित साप्ताहिक अवकाश ही लेंगे। ऐसे में मंगलवार को महाराज बाड़े का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। दाल बाजार व्यवसाई संघ के अध्यक्ष गोकुल बंसल ने बताया कि दाल बाजर की संपूर्ण दुकानें रविवार को बंद रहेंगी।इसके साथ ही शहर के सभी माल भी अब रविवार को खुलेंगे। दीनदयाल माल के मार्केटिंग मैनेजर कमल कुशवाह का कहना है कि रविवार को दुकानें खोलने को लेकर माल के दुकानदारों में काफी खुशी है। क्योंकि रविवार के दिन नौकरी पेशा लोग अवकाश होने के कारण खरीदारी करने आते हैं। पूरी उम्मीद है कि पहले ही दिन अच्छा व्यापार होगा, क्योंकि लोग काफी दिनों बाद रविवार अवकाश आनंदमय ढंग से मनाएंगे।

 

 

Report–अतुल मल्होत्रा..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *