विकास को गति देने के लिए कोरोना का खात्मा जरूरी- भारत सिंह कुशवाह

विकास को गति देने के लिए कोरोना का खात्मा जरूरी- श्री भारत सिंह कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह शहर से जुड़े ग्रामों में पहुँचे

50 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों की दीं सौगातें और कहा जल्द बनेगी जारगा से बंधौली तिराहे तक सड़क

ग्वालियर 27 जून 2021/ प्रदेश सरकार सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ रही है। कोरोना टीकाकरण महाअभियान में मध्यप्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। अठारह से अधिक आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लोग कोरोना का टीका लगवाकर इस महाअभियान को सफल बनाएँ, जिससे कोरोना को पूर्णतः हराया जा सके। इस आशय का आह्वान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने किया। उन्होंने कहा विकास को गति देने के लिए कोरोना का खात्मा जरूरी है। श्री कुशवाह रविवार को शहर से जुड़े विभिन्न ग्रामों में पहुँचे थे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ लगभग 50 लाख 34 हजार रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम जारगा से बंधौली तिराहे तक जल्द से जल्द लगभग 3 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क बनवाने की घोषणा भी की।
इस मौके पर श्री कुशवाह ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास का पहिया थमने नहीं दिया है। उन्होंने कहा आप सब कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें और विकास की जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ें। शहर से जुड़े ग्रामों की बिजली संबंधी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा भी उन्होंने इस अवसर स्थानीय निवासियों को दिलाया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने रविवार को नैनागिरि के बंजारों का पुरा में साढ़े 17 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीमेंट कंक्रीट रोड़ का भूमिपूजन किया। इसके बाद रामजानकी मंदिर ग्राम जारगा में आयोजित कार्यक्रम के जरिए होतम सिंह का पुरा व ग्राम जारगा में 17 लाख 21 हजार रूपए की लागत से बनने वाली नाली सहित सीसी रोड़ की आधारशिला रखी। श्री कुशवाह ने इसी कड़ी में शहर के वार्ड-61 के अंतर्गत जाटव बस्ती मढैया, खुरैरी में 4 लाख 66 हजार रूपए लागत से हुए नवीन परिणामित्र स्थापना विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया। श्री कुशवाह ने इसके बाद ग्राम खुरैरी सिद्ध बाबा एवं राइजिंग सिटी में 10 लाख 97 हजार रूपए लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
इन कार्यक्रमों में सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत व दीवान सिंह गुर्जर सहित अन्य क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *