श्रद्धा के बाद बी.के. का एक्शन… मुरैना प्रशासन ने 30 लाख की 1000 ट्रॉली रेत  किया विनिष्टीकरण…

श्रद्धा के बाद बी.के. का एक्शन…

मुरैना प्रशासन ने 30 लाख की 1000 ट्रॉली रेत  किया विनिष्टीकरण…

मुरैना / कलेक्टर  बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम गुढ़ा चम्बल में एक हजार ट्राॅली रेत विनिष्टीकरण किया है। जिसकी कीमत 30 लाख रूपये वन विभाग द्वारा बताई गई है। यह कार्रवाही मंगलवार को प्रातः 7 बजे ग्राम गुढ़ाचंबल में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने पहुंचकर की है। कार्रवाही के दौरान जौरा एसडीएम  सुरेश बराहदिया, एसडीओ पुलिस  मानवेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीओ फोरेस्ट सुश्री श्रद्धा पाण्डरे, तहसीलदार जौरा सुश्री कल्पना शर्मा, एसओ देवगढ़ चिन्नोनी, आरआई, पटवारी उपस्थित थे।

एसडीएम जौरा श्सुरेश बराहदिया ने बताया कि जौरा ब्लाॅक के अन्तर्गत यह कार्रवाही की गई है। जो शासकीय रेट से एक हजार ट्राॅली की कीमत 30 लाख रूपये दर्शायी गई है। जौरा ब्लाॅक के अन्तर्गत इस प्रकार की कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी। राजस्व, पुलिस और वन विभाग की टीम क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर रही है। अवैध रेत मिलने पर उसके विनिष्टीकरण की कार्रवाही की जायेगी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *