ग्वालियर के महाराज का मना 51वाँ जन्मदिन

शहर में धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म दिन

● ग्वालियर के महाराज कहे जाने वाले श्री मन्त सिंधिया का आज 51वां जन्मदिन है।

● शहर के ह्रदय स्थल कहलाये जाने वाला महाराजबाड़े पर यह आयोजन केक काटकर किया गया।

● इस मौके पर अनेक वरिष्ठजन , भाजपा नेता जिनमें श्री बाल खांडे , अशोक सिंह , समाजसेवी आदि ने श्री सिंधिया की लंबी उम्र की कामना की।

0Shares