हे सुनो ताई, ….हे सुनो नगर सरकार …., मेरी गुहार सुनो… ..मैं हूं नगर निगम ग्वालियर का वार्ड 58.. ….प्लीज,सुनो मेरी गाथा.. ..(इतने सबूत शायद काफी होंगे…)

हे सुनो ताई,

हे सुनो नगर सरकार ,..

मेरी गुहार सुनो…

मैं हूं नगर निगम ग्वालियर का वार्ड 58..
प्लीज,सुनो मेरी गाथा..

(इतने सबूत शायद काफी होंगे…)

नगर निगम ग्वालियर के 66 वार्डों में से मैं हूं एक वार्ड नंबर 58.. मेरा दुर्भाग्य है कि मैं दो हिस्सों में बटा हूं ..
एक है हरिशंकर पुरम और श्री राम कॉलोनी का क्षेत्र और दूसरा माधव नगर, विजय नगर का दूसरा हिस्सा ..जो सड़क के दूसरी ओर आता है ..
लेकिन मैं वार्ड 58 के हरिशंकर पुरम और श्री राम कॉलोनी की बात कह रहा हूं…
मेरा हमेशा दुर्भाग्य रहा है कि मेरा जनप्रतिनिधि यानी मेरा पार्षद माधव नगर क्षेत्र से ही चुना जाता रहा है …
हरिशंकर पुरम के मेरे रहवासियों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ और मेरे वार्ड की समस्याएं सुलझ नहीं सकीं.

लेकिन शायद इस बार मेरा उद्धार हो जाए.. क्योंकि मेरे वार्ड से एक सुलझी हुई महिला और सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा पाटिल “ताई” जीती हैं ..

मैं फिर एक बार कह रहा हूं मैं हूं वार्ड 58 ..और हरिशंकर पुरम के बी ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉकों की कहानी और कुछ तस्वीरें आपको सबूत के बतौर पेश कर रहा हूं..
शायद इतने सबूत काफी होंगे कि मेरे वार्ड की सड़कों के सीने पर कितने जख्म और गहरे गड्ढे हैं …
चाहे बी ब्लॉक के कांच वाले की दुकान के सामने की सड़क कट गई हो,, ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के पास बिखरी हुई रेत,, गाड़ियों का जमावड़ा और झाड़ झखरों के रूप में कचरा फैलने की समस्या हो ..
सफाई कर्मियों की लापरवाही हो या अतिक्रमण की भरमार हो.. भू माफिया भी यहां सक्रिय हैं.. उन्होंने अपना जाल फैला रखा है ..और भी सफाई व्यवस्था में बाधक बने हुए हैं ..
कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं शायद इतने सबूत आपके लिए काफी होंगे ..
सुन लो मेरी नगर सरकार … कल आप सेवा और संकल्प की शपथ ले रहे हो तो मुझे भी याद रखना…
और ताई जी से भी काफी अपेक्षाएं हैं …
शायद शासन प्रशासन के कानों तक मेरी बात पहुंचेगी और तस्वीरें उनकी आंखों से गुजरेगी तो शायद उन्हें कुछ लाज आ जाए …और मेरा उद्धार हो जाए…

आपकी सेवा में aapka
वार्ड 58..
नगर निगम,ग्वालियर…

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *