मेले में हर शाम होगी दमकल दस्ते की मॉक ड्रिल,

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने दिए निर्देश
ग्वालियर।
ग्वालियर व्यापार मेले का अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सी.बी. प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी मेला अधिकारी श्री अतुल सिंह, मेला सचिव श्री एस.बी. त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारियों के साथ पुलिस बल, मेला स्टाफ आदि प्रतिदिन सायं 6:00 बजे फायर ब्रिगेड की मॉकड्रिल कराई जाए।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सी.बी. प्रसाद ने झूला सेक्टर, इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर, फर्नीचर सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर, जनरल एवं रेडीमेड सेक्टर तथा खान-पान सेक्टर सहित सम्पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रोड के किनारे कुछ दुकानदारों द्वारा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त बढाकर बनाये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे हाथ ठेले एवं फड़ संचालकों को तत्काल हॉकर्स जोन में भेजा गया । हाथ ठेला वालों को सूचित किया गया कि वे अपना हाथ ठेला, फड़ मेला प्राधिकरण द्वारा निर्धारित हॉकर्स जोन में ही लगाए। इसके साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था के लिये सचिव को निर्देशित किया गया कि सफाई कार्य सायंकाल भी कराया जाए, जिससे परिसर में किसी प्रकार की गंदगी न हो।

