ग्वालियर व्यापार मेला में डांस वर्कशॉप, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह,

**श्रीमंत माधव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में डांस वर्कशॉप का आयोजन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह**

ग्वालियर।
श्रीमंत माधव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला अधिकरण एवं आई.डी.टी. सेलिब्रिटी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में पहलाद इन होटल में एक भव्य कथक डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में *इंडियाज़ गॉट टैलेंट* की विजेता एवं प्रसिद्ध डांसर **डॉ. रागिनी मक्कड़** ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया।

यह वर्कशॉप दोपहर **2:00 बजे से शाम 7:00 बजे** तक चली, जिसमें पूरे भारत से आए बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों में डांस सीखने को लेकर खासा जोश देखने को मिला।

संस्था के अध्यक्ष **सोनू घोलकर** ने जानकारी देते हुए बताया कि यह डांस वर्कशॉप * 3 जनवरी** को भी आयोजित की जाएगी। वहीं, **4 जनवरी** को *ग्रैंड फिनाले – “ग्वालियर गॉट टैलेंट”* का आयोजन किया जाएगा, जिसमें **डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग और ब्राइडल कंपटीशन** शामिल होंगे।

ग्रैंड फिनाले का आयोजन **ग्वालियर व्यापार मेला परिसर** में **दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे** तक किया जाएगा।

संस्था की ओर से सभी मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएं और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने में सहयोग करें।