
ग्वालियर / भारत के उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू शनिवार को वायुसेना के विमान से प्रात: 11 बजे वायुसेना हवाई अड्डे पर पधारे। ग्वालियर में मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने आए उप राष्ट्रपति जी का विमानतल पर केन्द्रीय पंचायजीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वागत किया।
विमानतल पर प्रदेश की ओर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने अगवानी की। इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री देवेश शर्मा ने स्वागत किया।
विमान तल पर प्रशासनिक अधिकारियों में ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा, आईजी श्री अंशुमान यादव, डीआईजी श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा सहित वायुसेना एवं आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के आगमन के अवसर पर विमानतल पर उपस्थित थे।
उप राष्ट्रपति श्री नायडू ग्वालियर में मुस्कान फाउण्डेशन के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 12.55 बजे वायुसेना के विमान से ग्वालियर से दिल्ली के लिये रवाना हुए।
Leave a Reply