जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचन की सूचना जारी

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचन की सूचना जारी नामांकन का सिलसिला भी शुरू

 

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचन की सूचना जारी
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचन की सूचना जारी

ग्वालियर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिये 2 नवम्बर को निर्वाचन की सूचना जारी की गई। निर्वाचन की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की। इसी के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 4 व 7 नवम्बर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 3, 5, 6, 8 व 9 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 12 नवम्बर को और 14 नवम्बर 2018 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उक्त कार्यवाही संपादित होगी।

इन रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की निर्वाचन की सूचना

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण – संयुक्त कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – अपर कलेक्टर (विकास) श्री शिवम वर्मा ।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण – डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रभूषण प्रसाद।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार श्री अशोक चौहान।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्रीमती जयति सिंह।

पहले दिन एक नामांकन

नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के पहले दिन अर्थात 2 नवम्बर को ग्वालियर जिले में एक उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर में खेड़ापति कॉलोनी किलागेट रोड़ निवासी श्रीमती रचना अग्रवाल ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से रिटर्निंग ऑफीसर श्री सी बी प्रसाद को अपना नामांकन प्रस्तुत किया।

नामांकन के लिये आते समय आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें – कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिये कलेक्ट्रेट आने वाले सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा ।

कलेक्ट्रेट में इन कक्षों में लिए जा रहे हैं नामांकन

  • प्रथम तल पर कक्ष क्र.-214 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण ।
  • प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-203 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर ।
  • भूतल पर कक्ष क्रमांक-104 में 16 ग्वालियर पूर्व ।
  • प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण।
  • भूतल पर कक्ष क्र.-106 मे विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार ।
  • भूतल पर कक्ष क्र.-108 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) ।

 

“सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *