राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधीनगर के ग्राम भारती में राष्‍ट्रीय मूलाधार नवाचार पुरस्‍कार प्रदान किये

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात में गांधीनगर के पास ग्राम भारती में आज राष्‍ट्रीय मूलाधार नवाचार पुरस्‍कार प्रदान किए।

उत्‍तर प्रदेश के प्रकाश सिंह रघुवंशी को फसलों की नई किस्‍मों का पता लगाने के लिए लाइफटाइम पुरस्‍कार दिया गया।

पशु चिकित्‍सा और पशु-पक्षियों में आंतों के संक्रमण की हर्बल चिकित्‍सा खोजने का प्रथम पुरस्‍कार तमिलनाडु के सेलम से पेरियासामी रामासामी को प्रदान किया गया।

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर नवाचार और उद्यमशीलता प्रदर्शनी फाइन का भी उद्घाटन किया।

पुरस्‍कार जीतने वालों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय नव-प्रवर्तन प्रतिष्‍ठान की सराहना की और कहा कि ग्राम स्‍तर पर नवाचार में लगे तीन लोग इस वर्ष के पदम पुरस्‍कारों के लिए चुने गए हैं।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *