अबूधाबी में विशेष ओलिम्पिक विश्‍व खेलों में भारत ने 50 स्वर्ण सहित 188 पदक जीते

आबूधाबी में विशेष ओलिंपिक्‍स खेलों में भारत ने अब तक 50 स्‍वर्ण, 63 रजत और 75 कांस्‍य पदक जीत लिए हैं।

भारतीय प्रतिभागियों ने टेबल टेनिस में चार स्‍वर्ण और एक रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा है।

दृढ़संकल्‍प, इच्‍छाशक्ति और उत्‍साह दिखाते हुए भारत की विशेष ओलिंपिक टीम के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। रूपेश कल्‍लू और संतोषी विजय ने जूडो में जीत का परचम लहराया। जूडो टीम जिसने पहली बार विशेष ओलिंपिक प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया है, अब तक तीन स्‍वर्ण और चार रजत पदक अपने नाम कर चुकी है।

रोलर स्‍केटिंग में विजय, हुफेजा शेख, जश्‍नदीप सिंह, हर्षद गोवानकर और हार्दिक अग्रवाल ने पदक जीते।

पीनलजैन ने बटरफ्लाई तैराकी में भारत के लिए कांस्‍य पदक जीता।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *