ग्वालियर से यशोधरा का नाम, कांग्रेस में ज्योतिरादित्य के इंकार से फंसा पेंच

मध्यप्रदेश की राजनीति का बड़ा केंद्र माने जाने वाले ग्वालियर से भाजपा व कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा। इसको लेकर भोपाल से दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मियां पूरे चरम पर जा पहुंची हैं। दोनों ही दलों में एक कॉमन फेक्टर यह है कि प्रत्याशी चयन के मामले में ग्वालियर स्टेट से जुड़े जयविलास पैलेस की अहम भूमिका सामने आ रही है। दोनों ही पार्टियों से जुड़े सूत्र यह बता रहे हैं कि भाजपा से जहां यशोधरा राजे का नाम लगभग तय हो गया है, वहीं कमलनाथ इस प्रयास में है कि ज्योतिरादित्य को गुना के जगह ग्वालियर से मैदान में उतारा जाए लेकिन पेंच इस बात को लेकर फंसा हुआ है कि यदि बुआ यशोधरा मैदान में आती हैं तो भतीजा ज्योतिरादित्य सामने नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि महल की यह परंपरा रही है कि यहां से दो प्रत्याशी कभी एक दूसरे के आमने सामने नहीं आते हैं।

एक जानकारी यह भी आ रही है कि ज्योतिरादित्य अपनी परंपरागत गुना सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि ग्वालियर से उनकी बुआ यशोधराराजे का नाम भाजपा से लगभग पक्का हो गया है।

उधर गुना में ज्योतिरादित्य के सामने बड़ी चुनोती खड़ी करने पर भी भाजपा में मंथन तेज है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के आग्रह पर उमा भारती यहां से ताल ठोंक सकती है। वहीं भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा पूरे देश में बड़ा मैसेज देने के उद्देश्य से भगवाधारी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारने का मन बनाती दिख रही है। यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश का चुनावी महासंग्राम बेहद रोचक हो जाएगा।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *