ग्वालियर। तेज धूप ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। भले ही मौसम विभाग ने दो रोज पहले तेज हवा और बारिश की संभावना जताई थी, तब लगा था फिलहाल कुछ रोज और पसीना-पसीना होने से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज गुरुवार सुबह से ही धूप ने दिनचर्या प्रभावित कर डाली। लोगों ने जरूरी काम दोपहर से पहले ही निपटाए और घर का दरवाजा बंद कर कूलर और पंखों की शरण ली। वहीं दोपहर होते-होते व्यस्त बाजार और सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। आमतौर पर सरकारी दफ्तरों के परिसरों में काम के लिए पहुंचने वालों की भीड़ सी दिखाई देती है, वहीं यहां की दुकानों पर कर्मचारी जमावड़ा लगाए रहते हैं। वह अब नहीं दिख रहे, वह भी गर्मी से बचाव के लिए दफ्तर के भीतर ही कूलर और एसी की हवा खा रहे हैं।
कूलर-पंखे वालों की दुकानदारी बढ़ी
भले ही तेज गर्मी के कारण शहरवासियों को बेचैनी महसूस होने लगी है, लेकिन गर्मी की तेजी ने कूलर, पंखे बेचने वालों के चेहरे खिला दिए हैं। इनकी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं हालत यह है कि कूलर वाले सप्लाई नही दे पा रहे हैं। तब लोग एडवांस लेकर कूलर बनवा रहे हैं और इसकी डिलेवरी भी लोगों को तीन से चार दिन में मिल रही है। पिछले साल तक तीन हजार रुपये में मिलने वाले कूलर के दाम इस साल साढ़े तीन हजार के भी पार जा चुके हैं। उधर एसी खरीदने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।
Leave a Reply