नौतपा इस बार खूब तपा, अच्छी बारिश के आसार

ग्वालियर । पूरे देश की तरह ग्वालियर में भी इस बार नौतपा पूरे 9 दिन खूब तपा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार हर बार नौतपा शुरू होने से पहले ही या नौतपा के बीच में बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हो जाती थी। लेकिन इस बार नौतपा का असर ग्वालियर अंचल में खूब तपे हुए अंदाज में देखने को मिला।

नौतपा का असर यह रहा कि पिछले 9 दिन से जारी गर्मी का जुनून आखरी दिन तक महसूस किया गया। लोग गर्मी से झुलस गए तो परिंदों के लिए आफत बन गई थी।

चिलचिलाती धूप में वही लोग दोपहर में घर से बाहर निकले जिनको बहुत जरूरी काम था। वरना सड़कें सूनी सूनी और इस तरह नजर आयी जैसे कि शहर में कर्फ्यू का माहौल हो। मौसम विज्ञानी कहते हैं कि इस बार अधिकतम तापमान 42 डिग्री से लेकर 46 डिग्री तक दर्ज किया गया और इसका असर यह माना जा रहा है कि आगामी समय में अब ग्वालियर अंचल में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भी नौतपा अगर पूरे 9 दिन तक बिना व्यवधान यानी कि बिना बारिश के तपता है तो अच्छी बारिश की संभावना जताई जाती है।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *