एसडीएम के निलंबन की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

ग्वालियर । ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रीति गर्ग के स्टिंग ऑपरेशन के बाद शनिवार की शाम से हड़ताल पर गए डॉक्टरों की हड़ताल जयारोग्य अस्पताल परिसर में अभी भी जारी है।

आज सुबह से ही जिला प्रशासन की टीम और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले हो रही हड़ताल और डॉक्टरों के धरने प्रदर्शन के बीच सुलह वार्ता के दौर जारी हैं।

काफी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन और आईएमए के डॉक्टरों के बीच सुलह की वार्ता सफल नहीं हो पा रही और डॉक्टर स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला एसडीएम दीपशिखा भगत के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि आईएमए के डॉक्टर इस बात पर अड़े हुए हैं कि निलंबन से कम मुद्दे पर वे वार्ता को तैयार नहीं है।

अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे प्रदेश व्यापी हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *