इंदौर के लाल बाग पैलेस का लौटेगा वैभव..

अध्यक्ष प्रबंध समिति ॲन्टोनी डिसा की अध्यक्षता में लालबाग संरक्षण तथा विकास संबंधी बैठक आयोजित..

भोपाल :अध्यक्ष लालबाग पैलेस प्रबंध समिति तथा रेरा अध्यक्ष अन्टोनी डिसा ने कहा है कि इन्दौर की धरोहर लालबाग पैलेस, एक ऐतिहासिक स्मारक है। पैलेस के जीर्णोद्धार का समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर इसके पुराने वैभव को लौटाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पैलेस के संरक्षण और मूल गौरव की पुर्नस्थापना तथा कायाकल्प का कार्य बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए। श्री डिसा आज इन्दौर में पैलेस के अनुरक्षण, विकास तथा अन्य व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिये गठित प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

राज्य शासन द्वारा लालबाग पैलेस का बाह्य एवं आंतरिक अनुरक्षण कार्य वर्ल्ड मान्युमेन्ट फण्ड की सहभागिता से किया जा रहा है। बैठक में पैलेस के कायाकल्प के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। बैठक में प्रमुख सचिव संस्कृति तथा समिति संयोजक आयुक्त पुरातत्च संचालनालय श्री पंकज राग,आयुक्त इन्दौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

श्री डिसा ने कहा कि लालबाग पैलेस के संरक्षण का समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाकर कार्य रूप में परिणित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ प्राचीन महत्व की 65 पेंटिंग्स को पुनर्जीवन देने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध छत्रपति शिवाजी म्यूज़ियम से एमओयू किया जाएगा। संपूर्ण लालबाग परिसर को विकसित कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी स्मारक की विशेषताओं और इसके जीर्णोद्धार के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बैठक में वर्ल्ड मान्युमेंट फण्ड की भारत में प्रतिनिधि श्रीमती अमिता बेग, वरिष्ठ पत्रकार श्री अभिलाष खांडेकर, इतिहासकार श्री राजेन्द्र सिंह, कलाकार श्री भालू मोंढे, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. सुश्री अदिति गर्ग, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम से सुश्री सोनिया मीणा तथा कंसलटेंट श्रीमती आभा नारायण लांबा मौजूद थी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

35 thoughts on “इंदौर के लाल बाग पैलेस का लौटेगा वैभव..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *