Gwalior ..नितेश बने मिस्टर इंडिया..
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक इंजीनियरिंग के छात्र नितेश भारद्वाज को दिल्ली में मिस्टर इंडिया का खिताब मिला है… नितेश भारद्वाज बीई मैकेनिकल से कर चुके हैं और इस समय कपम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उनकी रूचि बॉडी बिल्डिंग को लेकर है ..साथ ही उन्होंने पिछले 1 साल से इस प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी कर रही थी.. दिल्ली में 3 नवंबर को स्काई वॉक प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें ग्वालियर के इंजीनियरिंग के छात्र नितेश भारद्वाज को मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल हुआ है।
नितेश भारद्वाज के पिता मदनलाल भारद्वाज नारकोटिक्स विभाग ग्वालियर में पदस्थ है जिनका की निधन हो चुका है… और उनकी मां श्रीमती बीना भारद्वाज भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट है और उन्होंने अपने पुत्र की परवरिश के साथ-साथ उसकी रुचि को ध्यान में रखते हुए पूरा सहयोग किया है।
Btcheet source– नितेश भारद्वाज –विनर- मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता
– बीना भारद्वाज– नितेश की मां
Report
Javed..
Leave a Reply