डिस्टिलरी में शराब की जगह अब सैनिटाइजर का उत्पादन..

डिस्टिलरी में शराब की जगह अब सैनिटाइजर का उत्पादन..
कोरोनावायरस से दो-दो हाथ करने के लिए हैंड वॉश के रूप में सैनिटाइजर और चेहरे पर संक्रमण रोकने के लिए मास्क दो ही चीजों की खास अहमियत है.. लेकिन सैनिटाइजर की कमी को और मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर  ग्वालियर अंचल के आसपास की शराब बनाने वाली डिस्टलरीज में सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू हो गया है ..
…ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी जिसे ग्वालियर एल्कोब्रू के नाम से जाना जाता है ,में भी सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। और जिसे जिला चिकित्सालय, स्वास्थ विभाग सहित अन्य जरूरी सेवा में लगे लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। डिस्टलरी में निर्मित सैनिटाइजर पर बाकायदा डिस्टलरी की मोहर लगी है ।और सैनिटाइजर को देसी शराब की प्लास्टिक की बोतलों और क्वार्टर में भरकर आपूर्ति की जा रही है ,जो की डिस्टलरी में उपलब्ध होती हैं ।मांग के अनुसार पूर्ति करने में डिस्टलरी इन विषम परिस्थिति में सहायक साबित हो रही हैं ।
बातचीत स्रोत
– शिवम वर्मा -अपर  आयुक्त आबकारी विभाग मध्यप्रदेश.
0Shares