Skin प्रॉब्लम ..गोरे रंग का दावा करने वाली स्टेरॉयड क्रीम काला कर देती हैं— डॉ खोजेमा सैफ़ी

गोरे रंग का दावा करने वाली स्टेरॉयड क्रीम काला कर देती हैं— डॉ खोजेमा सैफ़ी

गोरे रंग का दावा करने वाली कई क्रीम प्रोडक्ट में टॉपिकल स्टेरॉयड होता है। जिससे वो चेहरे का रंग काला कर देती हैं। साथ ही चेहरे पर बाल भी आ जाते हैं। इसलिये ऐसी क्रीम को चेहरे पर बिलकुल न लगाएं। ये बात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ खोजेमा सैफ़ी ने हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन क्लब,आनंद संस्थान,अध्यात्म विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क ऑन- लाइन शिविर में ऑडियो मैसेज से कही। इस क्लब के अध्यक्ष अंशुमान शर्मा, सचिव अधिवक्ता आरके जोशी व संस्थान के जिला समन्वयक इंजीनियर एके शर्मा के वाटसअप पर देश भर से मैसेज आए। जिन्हें डॉ खोजेमा सैफ़ी के वाटसअप पर मैसेज किया गया। जिस आधार पर उन्होंने मरीजों को परामर्श दिया। वहीं लीगल-मेडिकल वाट्सअप ग्रुप पर ऑन-लाइन रहकर भी उन्होंने चर्म रोग से पीड़ित सदस्यों को परामर्श दिया। 1 बजे से 3.30 बजे तक चले इस परामर्श शिविर में 98 मरीजों को चिकित्सा सलाह दी गई।

डॉक्टर के परामर्श

(1) मरीज–
मुझे जनवरी माह में जांघ में दाद हुई थी। जो उपचार के बाद ठीक हो गई।
लेकिन लॉक डाउन में अब दाद फिर उठ आई है। एवं हल्की खुजली भी हो जाती है। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए।

डॉक्टर खोजेमा सैफ़ी —
दवाई बताई। साथ ही कहा कि जीन्स व मोटे कपड़े नहीं पहनें। स्किन को सुखा रखें, सोने व इस्तेमाल करने वाले हर कपड़े को सप्ताह में एक बार अवश्य धोकर धूप दिखाएं।

(2) एक महिला मरीज ने पूछा कि चेहरे पर काले निशान हैं क्या करना चाहिये।
डॉक्टर सैफ़ी—
धूप से बचें।उच्च एंटीओक्सिडेंट युक्त भोजन करें । स्टेरॉयड क्रीम न लगाएं। स्किन को ठंडा रखें।

(3)
मरीज– कृपया स्किन बीमारी से बचने के उपाय बताएं।
डॉक्टर– स्टेरॉयड क्रीम लगाने से बचें, फ़ास्ट फूड,ब्रेड व तैलीय खाना खाने से बचें। दाल, सब्जी व पोस्टिक खाना खाएं। कड़ी धूप से बचें।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *