New task… किल कोरोना अभियान का प्रशिक्षण सीईओ जिला पंचायत की देखरेख में आयोजित..

New task…
किल कोरोना अभियान का प्रशिक्षण सीईओ जिला पंचायत की देखरेख में आयोजित..

ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण
रविवार को कलेक्ट्रेट ग्वालियर के ई-दक्ष केन्द्र में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर श्री शिवम वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, ये मास्टर ट्रेनर अब शहरी क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सर्वे दलों को 29 एवं 30 जून को प्रशिक्षण देंगे ताकि उक्त अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके ,सर्वे दल में ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि को सम्मलित किया गया है , साथ सुपरवाईजरों को भी उक्त अभियान की मोनीटरिंग के लिये तैनात किया गया है ।मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह पूरा अभियान इंसीडेंट कमांडरों की देखरेख में संचालित होगा , इस अभियान में दल घर-घर जाकर बुखार , सर्दी ,जुकाम आदि की जानकारी लेंगे तथा आवश्यकतानुसार फीवर क्लीनिकों में रेफर करेंगे जिससे, कोविड-19, मलेरिया, डेंगू आदि के मरीजों की जानकारी प्राप्त कर उनका उपचार किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि जब भी आपके घर सर्वे दल आये तो उसे पूरी एवं सही जानकारी देवें तभी हम कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से जीत सकते हैं ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *