ग्वालियर की सरकारी प्रेस बन्द होगी, प्रेस में 180 कर्मचारी कार्यरत है,..

26 नवम्बर को कैबिनेट में लग सकती मुहर..

भोपाल. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गयी है। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुबह 10.30 बजे पीएम नरेन्द्रमोदी की बैठक में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। पहले यह वीडियो कॉफ्रेंसिंग 12 बजे होना तय थी, लेकिन इसका समय बदला गया है। इस वजह से कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी ह ैअब यह बैठक 26 नवम्बर को होगी। ग्वालियर और रीवा की सरकारी प्रेस बन्द करने की तैयारी है। राजस्व विभाग ने यह प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है। इस पर 26 नवम्बर कोने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
आपको बता दें कि केवल ग्वालियर प्रेस में ही 180 कर्मचारी है। उपचुनाव के बाद यह पहली बैठक हो रही है बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जिसमें मुख्य रूप् से ऊर्जा विभाग के मप्र पॉवर ट्रªांसमिशन कंपनी द्वारा केनरा बैंक से 7.35 प्रतिशत ब्याज पर 8 सौ करोड़ के लोन की गारंटी सरकार से लेने की अनुमति का प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *