जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न.. पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना पर चर्चा..

ग्वालियर।जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि आज ग्वालियर जिले के सभी बैंकर्स व उससे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय सलाहकार समिति डी एल सी सी व डी एल आर सी की बैठक माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा जी आई ए एस की अध्यक्षता में व नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री संजीव रमन की विशेष उपस्थिती में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम अग्रणी बैंक के अधिकारी सुशील कुमार जी द्वारा सी ई ओ श्री शिवम वर्मा जी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया,उसके पश्चात नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री संजीव रमन का स्वागत अग्रणी बैंक प्रबंधक ने गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।
अग्रणी वेंक अधिकारी श्री सुशील कुमार जी द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं को लेकर बैंकों व अन्य विभागों द्वारा जो त्रैमासिक प्रगति की है उसकी जानकारी सदन को दी।सर्वप्रथम पिछली बैठक की रिपार्ट को स्वीकृति हेतु पटल पर रखा।उसके पश्चात पी एम स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना,सी एम रूरल वैंडर योजना,आजीविका मिशन योजना,ग्रामीण आजीविका मिशन योजना,पी एम जी ई पी योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,एनिमल हजबेन्द्री योजना,आत्म निर्भर भारत योजना में दुग्ध उत्पादकों को सहायता, आदि के लक्ष्यों,ऋणों को स्वीकृति,व वितरण की जानकारी दी गई,इस अवसर पर एनुअल क्रेडिट प्लान 2020 -21 पर विहंगम दृष्टि डाल कर चर्चा की गई।सी एम हेल्प लाइन पर लंबित शिकायतों को काफी गम्भीरता से लिया गया व उसके त्वरित निराकरण पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा आई ए एस द्वारा सभी बैंकों के जिला समन्वयक से प्रत्येक योजना के अनुसार समीक्षा की गई जिन बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है उनकी प्रशंसा की गई व जो बैंक व उनके प्रबंधक शासकीय योजनाओं के कार्यावयन में रुचि नही ले रहे उनके प्रति नाराजगी जाहिर की।उनके द्वारा सभी लंबित ऋण प्रकरणों व स्ट्रीट वैंडर के ऋण प्रकरणों को 4 दिसम्बर तक स्वीकृत कर वितरण हेतु सभी बैंकों से आश्वासन लिया।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक नावार्ड द्वारा भी बैंकों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की व ओर अधिक प्रयास करने पर जोर दिया जिससे जिले के सभी लक्षो को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की छीमक शाखा द्वारा 100 प्रतिशत स्ट्रीट वैंडर के लक्ष्य प्राप्त करने पर अग्रणी जिला प्रबंधक की भूरी भूरी प्रशंशा की।
इस अवसर पर सी ई ओ श्री शिवम वर्मा जी ने यह भी कहा जो बैंक मैनेजर लक्षो को पूर्ण करेंगे उनको सम्मानित किया जावेगा।
आर सेटी के डायरेक्टर आए के शर्मा द्वारा अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की व बताया कि 1 दिसम्बर से प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा
अंत मे आभार अग्रणी बेंक के प्रबंधक आर के शुक्ला ने किया ,

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *