नगर निगम  कमिश्नर के तबादले के बाद से निगम के कर्मचारी फिर से आंदोलन के मूड में .. प्रभारी कमिश्नर की समझाइश पर बनी बात..

नगर निगम  कमिश्नर के तबादले के बाद से निगम के कर्मचारी फिर से आंदोलन के मूड में ..
प्रभारी कमिश्नर की समझाइश पर बनी बात..
ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर शिवम वर्मा का बाढ़ आपदा के बीच श्योपुर तबादला होने और नए जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार संभालने के बाद से ग्वालियर नगर निगम में कर्मचारी फिर से आंदोलन की राह पर आ गए हैं।
.. नगर निगम के कर्मचारी प्रभारी नगर निगम कमिश्नर पर दबाव बनवा कर अपनी मांगे बनवाना चाहते हैं.. इसमें नगर निगम के विनिमित कर्मचारियों के अलावा अलग-अलग वर्ग के कर्मचारी और जोनल ऑफिसर भी अपनी अलग-अलग मांग को लेकर अड़े हुए हैं ।हालांकि नगर निगम के प्रभारी कमिश्नर मुकुल गुप्ता ने र्आदोलनरत कर्मचारियों को नए कमिश्नर के आने तक हड़ताल पर ना जाने की समझाइश दी है..
कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि अभी हड़ताल पर ना जाएं ।प्रभारी कमिश्नर का दावा भी है कि अभी हड़ताल पर जाने का फैसला कर्मचारियों ने टाल दिया है । सिर्फ सांकेतिक धरना आंदोलन कर्मचारी करेंगे। लेकिन साथ ही प्रभारी आयुक्त ने विनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण ,नियमित की तरह कैडर में शामिल करने संबंधी अन्य मांगों के प्रति अपनी सहमति जताई है ।
बातचीत
– मुकुल गुप्ता– प्रभारी कमिश्नर, नगर निगम
0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *