संपर्क क्रांति में जन्म हुआ तो उसका नाम रख दिया क्रान्ति..

संपर्क क्रांति में जन्म हुआ तो उसका नाम रख दिया क्रान्ति..

ग्वालियर । रेलवे के ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत ट्रेन में हुए प्रसव के दौरान आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की मदद से एक प्रसूता को उसके नवजात के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति जो हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर जंक्शन तक जाती है इसमें एक महिला ज्योति अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी।

इसी बीच उसे प्रसव वेदना होने लगी। वह कोच नंबर S4 में थी ।किसी तरह झांसी मंडल तक यह खबर पहुंची वहां से आरपीएफ को डॉक्टर के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने को कहा गया।रात करीब 12 बजे की ये गाड़ी स्टेशन पहुंची। लेकिन इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया था।

आरपीएफ के अमले और चिकित्सकों के द्वारा इस महिला और उसके बच्चे को मुरार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल महिला और उसका बच्चा स्वस्थ है महिला आरक्षक अन्नु और खुशबू सहित सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार और चिकित्सक डॉ रीता गुप्ता का इस दौरान विशेष सहयोग रहा ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *