कुछ कदम स्वास्थ्य की ओर का दिया संदेश

आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर आयुर्वेदा” का आयोजन सम्पन्न कुछ कदम स्वास्थ्य की ओर का दिया संदेश

ग्वालियर / रीजनल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग डवलपमेंट तथा जीवाजी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में “रन फॉर आयुर्वेदा” का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मिनी मैराथन दौड़ यूनिवर्सिटी कैम्पस में सम्पन्न हुई। इस दौरान कुछ कदम स्वास्थ्य की ओर के तहत स्वस्थ जीवन की महत्ता बताई गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर श्रीमती संगीता शुक्ला उपस्थित रहीं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना तथा एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर कर्नल गजेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सिसोदिया ने किया। “रन फॉर आयुर्वेद” में युवा वर्ग में बृजेश अहिरवार प्रथम, सौरभ गौर द्वितीय तथा संदीप तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सोनम परमार प्रथम, भानुप्रिया द्वितीय तथा संध्या भण्डारी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स बताए गए।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *