विशाखापट्टनम में कल रात ऑस्ट्रेलिया ने पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर दो रन बनाकर भारत को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में चौदह रन बनाने थे। उमेश यादव के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रिचर्डसन और पैट कमिन्स ने एक-एक चौका लगाया और अंतिम गेंद पर जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमरा ने तीन विकेट लिए।
दूसरा और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा
Leave a Reply