कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए एसएसपी ग्वालियर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी ग्वालियर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक..

ग्वालियर। पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैठक ली गई।
बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय व पुराने आदतन अपराधियों पर शिकंजा सकें और वाउण्ड ओवर की कार्यवाही करायें, साथ ही फरार आरोपियों, वारंटियों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर सहित समस्त सीएसपी/एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह सक्रिय अपराधियों के खिलाफ वाउण्ड ओवर की अधिक से अधिक कार्यवाही करें और कार्यपालिक दण्डाधिकारी के माध्यम से अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। ऐसे बदमाश जिनके द्वारा वाउण्ड ओवर का उल्लंघन किया गया है उनके खिलाफ वाउण्ड ओवर उल्लंघन पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
समस्त थाना प्रभारी पुराने निगरानी बदमाश एवं गुण्डों की चेकिंग प्रभावी ढंग से कराये और उनके क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त करें। ग्वालियर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में मौहल्ला समिति की बैठक आयोजित की जाएं तथा होटल, लॉज, धर्मशाला की भी नियमित चेकिंग की जाए जिससे वाहरी संदिग्ध व्यक्ति के रूकने के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।

थाना क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाए और चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर चेक किया जाए जिससे कोई व्यक्ति संदिग्ध वस्तु या हथियार आदि डिग्गी में रखकर तो नहीं ले जा रहा है। थाना क्षेत्र में पुलिस की अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित की जाए। बैठक में उन्होने कहा कि फरार अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जाए। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराधियों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश 223 बीएनएस के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक सामग्री संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार का उकसावा या अफवाह फैलने से रोका जा सके। थाना क्षेत्र में सूचना संकलन को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए ताकि समय पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
#gwaliorpolice
#lawandorder