यकीन नहीं होता कि एडवोकेट दीपक चांदना नहीं रहे
यह खबर वाकई मेरे लिए बहुत ही शॉकिंग थी,, क्योंकि मेरी अभी कुछ दिन पहले ही उन से टेलीफोन पर बात हुई थी ,,और उन्होंने कहा था कि वे बीमार हैं और इन दिनों कोर्ट नहीं जा रहा हूं …
लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इतने बीमार होंगे, और हमारा साथ छोड़कर चले जाएंगे. वाकई बहुत जांबाज आज व दिलदार वकील थे एडवोकेट दीपक चांदना …उनको विनम्र श्रद्धांजलि …
मुझे वास्तव में भरोसा नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है.. हमेशा हंसते मुस्कुराते हुए बात कर मिलना और कभी गम का इजहार नहीं होने देना.. ऐसी ही शख्सियत के मालिक थे एडवोकेट दीपक चांदना.. आज जब मुझे खबर मिली जो इस तरह थी….बाड़े के एक पत्रकार मित्र ने ये पोस्ट डाली..कि…
एडवोकेट दीपक चांदना नही रहे :
ग्वालियर । उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के एडवोकेट दीपक चांदना का मुम्बई के अस्पताल में विगत दिवस दुःखद और असामयिक निधन हो गया ।
वे लगभग डेढ़ साल से लीवर के कैंसर से पीड़ित थे ,और मुम्बई में उनका इलाज चल रहा था जहां उनका निधन हो गया ।
उनकी पार्थिव देह ग्वालियर लाई गई और फिर लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।..
:;;;
हे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ,उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे….::::
Leave a Reply