बारिश के पानी से हुए जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ी….

बारिश के पानी से हुए जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ी….

ग्वालियर.. शहर में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद आज सुबह से 2 घंटे लगातार बारिश क्या हुई शहर की जमीनी हकीकत सामने आ गई …शहर के अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज के नीचे की पुल और पुलिया भर गई ..इससे वाहनों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.. इसी के साथ साथ ही जल भराव जगह-जगह होने के कारण वाहन चालकों खासकर दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा

..साथ ही सिटी सेंटर जैसी पॉश इलाके और हरिशंकर पुरम से महलगांव को जोड़ने वाली अंडर ब्रिज पुलिया के नीचे से निकलने वालों को तो बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसी मार्ग से ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के बच्चे और स्कूली वाहन गुजरते हैं ..
जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ..स्थानीय निवासियों में भी इस बात को लेकर काफी गुस्सा है कि नगर निगम ने बारिश के पानी के निकासी का कोई बंदोबस्त नहीं किया है। और साथ ही बारिश के दिनों में ही अब अमृत योजना के तहत सीवर लाइन के बड़े-बड़े पाइप डालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिससे कि जलभराव और कीचड़ और गड्ढों की समस्या और ज्यादा विकराल रूप धारण करती जा रही है ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *