महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए जिला ग्वालियर स्थानीय परिवाद समिति गठित,, समिति की पहली बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित….

महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए जिला ग्वालियर स्थानीय परिवाद समिति गठित,, समिति की पहली बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित….

ग्वालियर.. महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण एवं लैंगिक उत्पीड़न के परिवादों के निवारण एवं प्रति तोषण तथा उनके संबंधित या उसके अनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न( निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत ग्वालियर जिला के लिए लिए स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया गया है।
समिति की प्रथम परिचयात्मक बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आयोजित की गई। साथ ही नवगठित स्थानीय परिवार समिति के सदस्यों का परिचय किया गया। नवगठित समिति सदस्यों को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न( निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण ) अधिनियम 2013 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई… समिति इस बात की तसदीक करेगी कि किन कार्य स्थलों सरकारी, गैर सरकारी पर आंतरिक परिवाद समिति का गठन हुआ है या नहीं ।

जिला स्तरीय स्थानीय परिवार समिति में अध्यक्ष सुश्री रुचि मोदी के अलावा समिति में अशासकीय सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता जावेद खान, सुनीता यादव और शासकीय सदस्य के रूप में श्रीमती अर्चना राठौर का चयन किया गया है। समिति के पदेन सदस्य जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा रहेंगे ।
आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा ,सहायक संचालक राहुल पाठक और महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ।सभी ने महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *