निगम के अमले ने मेला परिसर को साफ व स्वच्छ करने के लिए चलाया अभियान..
ग्वालियर। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला परिसर को साफ व स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है तथा मेला परिसर में बड़ी संख्या में संसाधन एवं मेन पावर लगाकर मेला परिसर को स्वच्छ किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जनवरी माह में ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में वृहद स्तर पर आयोजित मेले के पश्चात मेला परिसर मे काफी गंदगी जमा हो गई थी जिसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार मेला परिसर को साफ व स्वच्छ करने के लिए निगम के अमले द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज 50 से अधिक सफाई करमचारी लगाकर जेसीबी व डंपर आदि संसाधनों के साथ मेला परिसर में साफ सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जिससे आज प्रातः कुछ ही घंटों में तीन डंपर कचरा मेला परिसर से उठाकर लैंडफिल साइट भिजवाया गया। इसके साथ ही मेला परिसर में सफाई का अभियान जारी है तथा जब तक पूर्ण मेला परिसर साफ नहीं हो जाएगा तब तक सफाई अभियान चलता ही रहेगा।
Leave a Reply