वादाखिलाफी करने वाले ग्वालियर-चंबल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के गद्दार हैः सिंधिया

*(विकास विरोधी सरकार थी कांग्रेस,
विधायकों के लिए कमलनाथ के दरवाजे बंद रहते थे)*

ग्वालियर..। जिस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, विकास के काम नहीं हुए। विधायक-मंत्री विकास की योजनाएं लेकर जाते तो कमलनाथ जी अपने दरवाजे बंद कर लेते थे। अब सरकार जाने पर पूछ रहे हैं कि मेरा क्या कसूर था। जो मुख्यमंत्री ग्वालियर-चंबल के साथ वादाखिलाफी करे और विकास की योजनाओं पर ध्यान नहीं दे, वह पूरे मध्य प्रदेश का गद्दार है। जिस ग्वालियर-चंबल अंचल में 34 सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस को देकर सरकार बनवाई, उनके जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं हुई। यह कहना है राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का। श्री सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट के रामकृष्ण मंडल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्रीमती माया सिंह, धीर सिंह तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, शरद गौतम, रामेश्वर भदौरिया, विजय सक्सैना, हरिमोहन पुरोहित, सहित कई नेता उपस्थित थे।
श्री सिंधिया ने कहा कि 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और मुख्यममंत्री कमलनाथ रहे, लेकिन न तो गरीबों को पट्टा मिला और न ही विकास का काम हुआ। यही नहीं न तो भ्रष्टाचार रुका और केवल जनता के साथ वादाखिलाफी हर मामले में हुई। वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया। जो व्यक्ति ग्वालियर-चंबल के साथ वादाखिलाफी करे, वो पूरे मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता का गद्दार है। अब मैं भाजपा के परिवार का हिस्सा हूं और उस कार्यकर्ता के साथ हूं, जो पार्टी की नींव है। कार्यकर्ता के लिए मतदान केन्द्र एक किले के समान है और इसकी रक्षा करनी है। इन बूथों की रक्षा करते हुए पूरे प्रदेश में 28 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए उनके नेताओं को घर बिठाना है।
उन्होंने कहा कि मप्र में पहली बार ग्वालियर-चंबल अंचल से कांग्रेस को 34 में से 26 सीटें मिलीं, लेकिन जनादेश का सम्मान मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया। श्री मुन्नालाल गोयल यहां के विधायक थे, वे जब भी सड़क, बिजली पानी की समस्या लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पासे जाते तो उनके दरवाजे बंद मिलते। इसलिए अब ग्वालियर-चंबल की जनता को कमलनाथ और कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद करने हैं। अब श्री गोयल को जिताकर सभी लोग केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताने का काम करेंगे।

ग्वालियर पूर्व के प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के विकास के लिए मुझे जनप्रतिनिधि चुना। बिजली, पानी सड़क की बदहाली को लेकर कई बार मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला, लेकिन एक काम भी 15 महीने में नहीं हुआ। इससे मेरा नहीं, बल्कि मेरी जनता का हुआ। इसलिए श्री सिंधिया जी के नेतृत्व में हम 22 विधायकों को कांग्रेस का साथ छोड़ना पड़ा।
मंडल सम्मेलन को जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने भी संबोधित किया।
रामकृष्ण मंडल में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस के साथ हुआ।

रामकृष्ण मंडल में कुल 148 मतदान केन्द्र हैं और यहां पर इतनी ही संख्या में टेबल लगाई गई थीं। बूथ लेबल के हर टेबल पर पांच-पांच कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री सिंधिया हर टेबल पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिले और इस रणनीति की सराहना की।

0Shares

7 thoughts on “वादाखिलाफी करने वाले ग्वालियर-चंबल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के गद्दार हैः सिंधिया

  1. Khane ke baad aur sone se phle mouth wash ka istemal kare.
    Beneficial treatment is attainable if you wean off neurontin for quick resolutions on erection problems.
    Everolimus Afinitor is approved for advanced hormone receptor-positive, HER2-negative breast cancer.

  2. The University Health Services UHS web site is maintained for the purpose of providing informational resources to students, faculty, and staff of Princeton University and its contents are not intended to be used as a substitute for the advice or services of medical professionals.
    Can I expect to take neurontin package insert at low prices, you need to compare online offers
    Delta-9-THC taken by mouth: A clinical trial compared delta-9-THC dronabinol and a standard drug megestrol in patients with advanced cancer and loss of appetite.

  3. Signs and symptoms of generalized anxiety disorder include: excessive, ongoing worry and tension an unrealistic view of problems restlessness or a feeling of being edgy irritability muscle tension muscle aches headaches sweating difficulty concentrating nausea the need to go to the bathroom frequently tiredness fidgeting trouble falling or staying asleep trembling being easily startled numbness in hands and feet difficulty swallowing bouts of difficulty breathing trembling twitching hot flashes rashes The worry experienced by those with chronic anxiety is distinguished by its persistence and intensity, which is characteristically out of proportion for the present situation.
    if you do it via the web | Benefiting from risk free remedy? can you drink on cephalexin . Purchase orders now!
    Don’t panic if you have to wait.

  4. In the bodybuilding world, our typical plan to treat symptoms like these are rest, and de load periods 1-2 weeks off of training every 4 weeks of HIT.
    Do all pharmacy websites offer sildenafil tablets by taking advantage of discounts
    The flu may also be associated with serious health problems, including pneumonia or a bacterial infection.

  5. And I got an appointment through fairly quickly with the same consultant who it would have been still under the NHS.
    prices can be found when you use online pharmacies to lasix aldactone ratio on the Internet is low as there are no middlemen involved. |
    The following types of diabetes exist:Type 1 Type 1 diabetes is usually diagnosed in children and young adults and was previously known as juvenile diabetes.

  6. David NathanHarvard Medical SchoolTake Care Related Content Answer to preventing illness may be in Vitamin D 1 year ago View the discussion thread.
    No driving and getting a septra vs bactrim is one way to save time and money.
    These intestinal parasites may live up to 10 years.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *