गवालियर
कोरोना के मृतकों के आंकड़े छुपाने पर प्रदेश सरकार का जलाया पुतला..
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज पूरे प्रदेश के पुतले जलाने का आव्हान किया था,
ग्वालियर में करीब एक दर्जन स्थानों पर जलाये गए पुतले,
पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार जब मौतों को छिपा कर कोरोना की पहली और दूसरी लहर को मिलाकर सिर्फ 8510 मौतों की बात कर रही है,
तब उसकी सरकार के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के अनुसार केवल इस साल मई महीने में ही 1 लाख 64 हजार 838 मौतें हुई हैं।
इसका अर्थ है कि सिर्फ एक दिन में ही 5317 मौतें प्रदेश के अंदर हुई हैं।
माकपा नेता ने इसे चौंकाने वाला अंतर बताते हुए कहा है कि वर्ष 2021 के पांच महीनों के अंदर ही 3 लाख 48 हजार 607 लोगों की मृत्यु हो चुकी है,
जो पिछले साल हुई मौतों से 1 लाख 84 हजार 416 ज्यादा है।
पिछले पांच महीनों में रजिस्टर हुई मौतों की संख्या 1 लाख 64 हजार 191 था।
जाहिर है कि मौतों में यह वृद्धि अचानक नहीं हुई है।
शिवराज सरकार की कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में नाकामी, रेमेडिसिवर और ऑक्सीजन में भ्रष्टाचार, अस्पतालों में उपचार के अभाव के कारण हुई हैं।
Leave a Reply