सामूहिक क्षमावाणी आयोजन गोपाचल पर संपन्न.. सबसे प्यारा, गोपाचल हमारा…

सामूहिक क्षमावाणी आयोजन गोपाचल पर संपन्न..
सबसे प्यारा, गोपाचल हमारा…

अजीत जैन गोपाचल का पर्यूषण पर्व पर सम्मान…

ग्वालियर .. श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गोपाचल के प्रांगण में सराहनीय उपस्थिति मै गोपाचल जैन समाज  एवं अन्य अतिथि गण की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक सामूहिक क्षमावाणी संपन्न हुई ..कई समिति के पदाधिकारी गण कई सेवा संस्थानों के पदाधिकारी गण एवं सदस्य जैन मिलन गोपाचल एवं जैन मिलन महिला गोपाचल के सभी वीर वीरांगनाओं एवं सकल दिगंबर जैन समाज गोपाचल की शानदार उपस्थिति रही।

वीर राजमल जैन एवं वीरांगना संध्या द्वारा मंगलाचरण से क्षमावाणी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अजीत जैन गोपाचल द्वारा पर्यूषण पर्व में 10 दिन उपवास किये। सभी समाजबंधुओं द्वारा उनका सम्मान कर अनुमोदना की गई।

श्री सजल भैया जी ने क्षमावाणी के बारे में जानकारी प्रदान की श्री राजमल जी द्वारा क्षमावाणी के धर्म की चर्चा की वीर राकेश कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक दो द्वारा सभी का स्वागत और अभिनंदन किया और अपने किए कार्य के दौरान सभी से क्षमा याचना की वीर रूपेश जैन मीडिया प्रभारी द्वारा क्षमावाणी की उपस्थिति पर अपनी प्रशंसा प्रगट की एवं सभी को एकजुट रहने की सलाह दी जैसे किसी भी कार्य को करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो वीर राजेंद्र जैन एडवोकेट द्वारा समाज को संगठित रहने समाज को व्यवस्थित रहने और समाज को सर व्यवहार की प्रेरणा दी वीर विमल जैन एडवोकेट वीर अजीत जैन एडवोकेट वीर अनुपम चौधरी द्वारा सभी सामान से कर्मचारियों से एवं उपस्थित जन समुदाय से क्षमा याचना की वीर डीके जैन वीरांगना रंजना जैन वीरांगना कल्पना वीरांगनाओं मनोरमा जैन वीरांगना प्रमोद वाला जैन वीरांगना डॉली जैन वीरांगना संध्या जैन भक्ति भजन सुनाते हुए बीते वर्ष में परोक्ष या अपरोक्ष रूप  आपके मन को कोई ठेस पहुंची हो तो क्षमा करें क्षमा वीरस भूषणम सभी से कामना की ..

सभी उपस्थित महानुभावों ने एक दूसरे से क्षमा मांगते हुए स्वादिष्ट सर पहाड़ का आनंद लिया और आगामी समय में इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित हो सके इसके लिए प्रत्येक माह के प्रथम रविवार रात्रि 8ः30 बजे एकत्रित होने की अपील की।  सबसे प्यारा गोपाचल हमारा प्यारा गोपाचल

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *