PM मोदी ने कोयम्बटूर से सिंगल क्लिक के जरिए देश भर के किसानों के खातों में पहुँचाई पीएम किसान सम्मान निधि

 

ग्वालियर जिल के 1,11,708 किसानों के खातों में 22.34 करोड़ से अधिक धनराशि

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोयम्बटूर से सिंगल क्लिक के जरिए देश भर के किसानों के खातों में पहुँचाई पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि

ग्वालियर के कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के 1 लाख 11 हजार 708 किसानों के खातों में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त के तहत कुल मिलाकर 22 करोड 34 लाख रुपए की धनराशि पहुँची। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर से सिंगल क्लिक के जरिए देश भर के 18 हजार करोड से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की धनराशि पहुँचाई। जिसमें ग्वालियर जिले के किसान भी शामिल हैं।
इस उपलक्ष्य में यहां मेला रोड स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में बड़ी स्क्रीन के जरिए सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, उप संचालक कृषि श्री रणवीर सिंह जाटव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. राजीव चौहान व अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिले भर से आए किसानों समेत लगभग 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।