पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया BCCI, दान में दिए करोड़ों रूपए

बीसीसीआई(BCCI) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिये आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रूपये दान देने का फैसला किया है।

इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे।

बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (सेना, वायु सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरूआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से होगा।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हां’, सीओए ने ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिये 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। शुरुआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे।

सीओए ने आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिये देने का फैसला किया था। उनके अनुसार,आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपये के करीब रहा था। फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर देगा। इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जायेगा।

0Shares

Post Author: Javed Khan

503 thoughts on “पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया BCCI, दान में दिए करोड़ों रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *