ICC में केस हारने के बाद BCCI को मुआवजे के रूप में PCB ने 11 करोड़ रुपये भुगतान किए

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद की विवाद समाधान समिति में दायर मामला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा कर दिया है। यह राशि भारतीय मुद्रा में लगभग 11 करोड़ रुपए बनती है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष एहसान मनी नेकल कराची में यह जानकारी दी।

पाकिस्‍तान बोर्ड की शिकायत थी कि उसने बीसीसीआई के साथ 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के मैच खेले जाने का समझौता किया था जिसका बीसीसीआई ने पालन नहीं किया। बीसीसीआई ने समिति को बताया कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण पाकिस्‍तान के साथ मैच नहीं करवाये जा सके।

0Shares

Comments

16 responses to “ICC में केस हारने के बाद BCCI को मुआवजे के रूप में PCB ने 11 करोड़ रुपये भुगतान किए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *