पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विवाद समाधान समिति में दायर मामला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा कर दिया है। यह राशि भारतीय मुद्रा में लगभग 11 करोड़ रुपए बनती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी नेकल कराची में यह जानकारी दी।
पाकिस्तान बोर्ड की शिकायत थी कि उसने बीसीसीआई के साथ 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के मैच खेले जाने का समझौता किया था जिसका बीसीसीआई ने पालन नहीं किया। बीसीसीआई ने समिति को बताया कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान के साथ मैच नहीं करवाये जा सके।
Leave a Reply