ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया नियंत्रण

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अचानक आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर स्थित कैंटीन से भड़की थी। बताते हैं कैंटीन में भड़की आग की चपेट में रेलवे का बुकिंग काउंटर भी आ गया। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड अमले को आज सुबह सूचना मिली कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर स्थित कैंटीन में आग लग गई है। इसी सूचना पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल आग पर काबू किये जाने के प्रयास तेजी के साथ शुरू किए गए।

फायर ऑफिसर के मुताबिक आग कैंटीन में लगी थी, तुरन्त कैंटीन में रखे 13 एलपीजी के बड़े सिलेंडरों और खाद्य समेत अन्य सामग्री को बाहर निकाला ओर बड़ा हादसा होने से इसे टाला गया। आग इतनी भीषण थी कि कैंटीन में लगी आग ने बुकिंग काउंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि दमकल अमले के त्वरित बचाव कार्यों के चलते आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है पर बड़ी मात्रा में नुकसान होने का अनुमान जरूर लगाया जा रहा है। आग की वजह एलपीजी सिलेंडर से रिसी गैस या शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है जो फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताते हैं आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन फायर ब्रिगेड के 8 गाड़ी पानी फेंका जा चुका है। ताज़ा जानकारी के अनुसार आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है और जल्दी ही पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लिया जाएगा।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *