टाउनशिप की लिफ्ट टूटी, बच्चे बुजुर्ग फंसे, मामला थाने पहुंचा

ग्वालियर की कोस्मो बैली सिटी में चलती हुई लिफ्ट अचानक बंद हो गई। लिफ्ट में उस समय बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे थे जो कि गार्डन एरिया से घूमकर अपने फ्लैट पर आ रहे थे। तभी लिफ्ट के तार टूट गये और बुजर्ग महिलाएं और बच्चों को चोट आ गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट में से बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया। कोस्मो बैली सिटी के रहने वाले लोग इस हादसे में घायल बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों के साथ सिरोल थाने पहुंच गये और मल्टी प्रबंधन और सोसायटी की शिकायत दर्ज कराई।

कॉस्मो वैली टाउन शिप के लोगों का कहना है कि लिफ्ट में कई दिनों से खराबी थी। जिसकी शिकायत उन्होने विल्डर से की थी। आज लापरवाही से बड़ा हादसा होने से टल गया है। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत दर्ज कर ली और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि मल्टी में जब लिफ्ट में खराबी थी तो उसकी अनदेखी क्यों की जा रही थी।

0Shares

Comments

14 responses to “टाउनशिप की लिफ्ट टूटी, बच्चे बुजुर्ग फंसे, मामला थाने पहुंचा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *