मुरैना । मुरैना में हरिभूमि और आई.एन.एच न्यूज़ चैनल का प्रोग्राम वोट यात्रा में राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों पर जमकर डिबेट हुई। आम जनता ने खुलकर अपने विचार रखें। वोट यात्रा कार्यक्रम का आयोजन राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय परिसर मुरैना में किया गया था।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में मुरैना संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर का प्रतिनिधित्व बीजेपी नेता और साडा के पूर्व चेयरमैन जय सिंह कुशवाह ने किया।
कांग्रेस के प्रत्याशी रामनिवास रावत के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और लोकसभा प्रभारी राम पांडे मौजूद थे।
इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के प्रतिनिधि के रूप में बीएसपी के प्रवक्ता भीमसेन पहाड़िया जो कि लोकसभा प्रभारी भी हैं उपस्थित थे।
आम जनता की ओर से एंकर की भूमिका निभा रही सोनल भारद्वाज ने अपने सवाल पूछे।
लोकसभा मुरैना और श्योपुर संसदीय सीट से अपने प्रत्याशियों का पक्ष रखते हुए राष्ट्रीय मुद्दों राष्ट्रवाद, नोट बंदी, पुलवामा हमले से लेकर अन्य मुद्दों पर सवाल जवाब किए। और अतिथियों ने उनके जवाब भी सटीक तरीके से दिए।
इसके अलावा चंबल से पानी लाए जाने का मुद्दा, रोजगार और कानून व्यवस्था की स्थिति पर बीच-बीच में हंगामे के बीच कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों ने अपनी राय व्यक्त की। इस अवसर पर मुरैना जिले के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि कांग्रेस बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के प्रतिनिधि और लोगों ने अपनी राय अलग-अलग तरीके से सटीक रूप से रखी।
साथ ही आम जनता ने आई.एन.एच न्यूज़ चैनल के वोट यात्रा कार्यक्रम की हाजिर जवाबी के लिए कार्यक्रम की प्रशंसा की।
सभी की राय थी कि कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधि किसी पर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप ना लगाते हुए मूल समस्या पर ध्यान दें। साथ ही बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार खासकर बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अपनी जिम्मेदारी से जवाब दें।
Leave a Reply