सिंधिया को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने के समर्थन में कमलनाथ के मंत्री

भोपाल । लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा जारों पर है। पार्टी के कई बड़े नेता हाईकमान से बदलाव की मांग कर चुके है। इसके लिए बीते दिनों कई मैराथन बैठकें भी हुई, लेकिन अंतिम फैसला ना हो सका। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद एक बार फिर इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। खबर है कि इसके लिए कमलनाथ आज दिल्ली भी जाने वाले है, जहां नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा की जा सकती है।

इस बीच कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद का बड़ा बयान सामने आया है। सिंह ने सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है। हैरानी की बात तो ये है कि अब तक केवल सिंधिया समर्थक मंत्रियों द्वारा ही इस तरह की मांग की जा रही थी लेकिन अब सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले गोविंद सिंह ने भी इसकी वकालत की है।

मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कमलनाथ जी के पास दो पद है, उन्होंने चुनाव के बाद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, हाईकमान को भी इससे अवगत कराया था। नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा चल रही है। वही मंत्री ने कहा कि यदि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनते है तो पार्टी को फायदा होगा। सिंधिया के नेतृत्त्व में पार्टी अच्छा काम करेगी। वो युवा है, साथ ही साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी है। सिंधिया को अगर ये जिम्मेदारी दी जाती है तो सीएम कमलनाथ की तरह वे भी पार्टी को आगे तक ले जाएंगें। पार्टी मजबूती से काम करेगी और चरम तक पहुंचेगी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *