देवास: नकली पुलिस बनकर 55 लाख रुपए की लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा.

देवास: नकली पुलिस बनकर 55 लाख रुपए की लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा.

देवास बायपास पर चार्टर्ड बस में सवार सतना के गोल्ड व्यापारी महीप शाह के मुनीम अनिल कुमार सोनी के साथ 23 अक्टूबर की रात हुई थी वारदात… नकली पुलिस बनकर 55 लाख रुपए की लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा. देवास एसपी ने किया खुलासा मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट के साढ़े 38 लाख बरामद… घटना में इस्तमाल आर्टिगा कार और 8 लाख रुपए कीमत का वायरलेस सेट भी जप्त।

देवास बायपास पर चार्टर्ड बस में सवार सतना के गोल्ड व्यापारी महीप शाह के मुनीम अनिल कुमार सोनी के साथ 23 अक्टूबर की रात हुई थी वारदात…
देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. वारदात नकली पुलिस बनकर 55 लाख रुपए की लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा. देवास एसपी ने किया खुलासा मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट के साढ़े 38 लाख बरामद… घटना में इस्तमाल आर्टिगा कार और 8 लाख रुपए कीमत का वायरलेस सेट भी जप्त। .देवास नगर निगमकर्मी के वायरलेस सेट लेकर पहुंचे थे आरोपी, ताकि लोग उन्हें पुलिस समझे…चार्टर बस में 10 नंबर सीट पर बैठे थे फरियादी अनिल कुमार सोनी को बस से उतारकर अपने साथ उज्जैन ले गए थे आरोपी…फरियादी से रुपए लूटकर उसे छोड़ दिया था..

मामले में कुल 9 आरोपी थे शामिल, दो आरोपी अभी भी फरार…सतना के सोने चांदी के व्यापारी का था पैसा, जिसे मुनीम सतना से इंदौर ले जा रहा था…
गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उज्जैन और देवास के…आरोपियों ने साढ़े सात लाख रुपए एक राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर में भी चढ़ाए…पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी। सतना के नगर सेठ ने अपने मुनीम को बैग में राखी पैसे नो लाख ही बताए थे फिलाल पुलिस इतने पैसे की जान करि सतना के नगर सेठ इतना पैसा कहा और किस के पास पंहुचा रहे थे इस जानकारी जुटा राही है इस में इंकमटैक्स और अन्य एजेन्सी को इस की जानकारी देंगे

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *