विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग अपनी मांगों को लेकर बैठे अनशन पर

विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग अपनी मांगों को लेकर बैठे अनशन पर

उमरिया.. एक तरफ पूरे देश प्रदेश में विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा है तो उमरिया जिले के विकलांग अपनी मांगों को लेकर दो दिनों से अनशन पर बैठे है, तो वही विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर शासन के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित हुआ। उसमे स्कूली बच्चो के द्वारा पेंटिंग और रंगोली का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।मगर मंच खाली रहा और अधिकारी नदारद रहे I

उमरिया जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ये विकलांग अपनी मानगो को लेकर अनशन पर बैठे है। मगर इनकी सुध लेने वाला कोई नही है तो वहीँ विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर इन विकलांगो के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपा है तो वहीँ शासन के द्वारा सामुदायिक भवन में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मंच खाली दिखा तो अधिकारी नदारद रहे ..और स्कूली बच्चो के द्वारा पेंटिंग और रंगोली का कार्यक्रम रखकर सरकारी पैसे की होली खेली जा रही है ।

बातचीत स्रोत..

रामनारायण गौतम (विकलांग )

सोहन चौधरी (अध्यक्ष विकलांग संघ उमरिया

-दिलीप सिंह (तहसीलदार)

सुदामा नागरे (सामाजिक न्याय विभाग )

Report–
उमरिया से आदित्य मिश्रा की रिपोर्ट

0Shares

Comments

21 responses to “विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग अपनी मांगों को लेकर बैठे अनशन पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *