पी.वी. सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्‍स खिताब जीत कर इतिहास रचा

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू ने आखिरकार वह कारनामा कर ही दिखाया | जिसका वह और करोड़ों भारतीय खेलप्रेमी कई सालों से इंतजार कर रहे थे |

पी.वी. सिंधू ने विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्‍स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है | स्विट्जरलैंड के बेसल में सिंधू ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 के बड़े मार्जिन से हराकर, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया | सिंधू यह कारनामा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं |

इस प्रतियेागिता में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह पहला खिताब है | सिंधू और ओकुहारा के बीच यह मुकाबला 37 मिनट तक चला | यह लगातार तीसरा मौका था | जब पी.वी. सिंधू ने विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला | इससे पहले सिंधू विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो बार रजत और दो बार कांस्‍य पदक भी जीत चुकी हैं | सिंधू और ओकुहारा के बीच यह सोलहवां मैच था | जिसमें सिंधू ने नौ सात की बढ़त बना ली है | इस जीत से सिंधू ने ओकूहारा से 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है | स्कॉटलैंड में खेले गए उस फाइनल में सिंधु को ओकूहारा ने कड़े मुकाबले में 21-19, 20-22, 22-20 से पराजित किया था |

सिंधू कि जीत के मौके पर हैदराबाद में उनके घर ख़ुशी का माहौल है | सिंधू कि मां ने बेटी कि इस उपलब्धि को कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है | सिंधू ने लगातार तीसरे प्रयास में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढाया है |

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्‍ट्रपति एम. वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पी.वी. सिंधू को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी है |

बॉलीवुड और खेलजगत से भी पी.वी. सिंधू को एतिहासिक जीत के लिए बधाइयों का ताता लगा रहा |

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधू आज ही स्वदेश से लौटीं हैं | इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर आते ही सिंधू का जोरदार स्वागत किया गया | सिंधु ने इस मौके पर कहा कि यह मेरे लिए बहुत अहम पल हैं | मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है |

भारतीय शटलर पी.वी. सिंधू ने प्रधानमंत्री मोदी से आज दिल्ली में मुलाकात की | इस दौरान सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद और मिस किम भी इस मौके पर मौजूद थे | पीएम ने इस दौरान सिंधू को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया | इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंधु भारत का गौरव हैं, वह एक चैम्पियन हैं | उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद |

इससे पहले खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सिंधू को गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए खेल मंत्रालय कि ओर से दस लाख रुपये का चेक दिया | ओलंपिक रजत पदक विजेता ने दिल्ली पहुंचने पर खेल मंत्री से मुलाकात की |

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *