एमपी में जल्द ही वेबसाइटों के विज्ञापन शुरू होंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्दी ही समाचार बेवसाइटों के विज्ञापन शुरू हो सकते है। इसके लिये जनसंपर्क विभाग मेंं उच्च स्तरीय सहमति बन गई है। सरकार के कामकाज के त्वरित बेहतर प्रचार-प्रसार के लिये पूर्व में ना नुकुर करती राज्य सरकार अब जल्दी ही दस हजार गूगल / एनालिटिक हिटस पर विज्ञापन जारी करने पर संभवत: पहल कर सकती है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व की भाजपा सरकार भी समाचार बेवसाइट को विज्ञापन रिलीज कर रही थी।
अब भारत सरकार के डीएवीपी विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश में भी न्यूज बेवसाइट को फिक्स विज्ञापन के लिए अनुबंधित की जा सकती है।
मप्र के जनसंपर्क मंत्री भी इसके लिये पूर्व में पैरवी कर चुके हैं।
वैसे मप्र में नियमित बेवसाइटों का परीक्षण , जांच व लिस्ट भी फायनल हो चुकी है।
Leave a Reply