”
असल कोरोना वारियर बना ग्वालियर का “”आदित्याज होटल””– “सीएमडी डॉ दीपेंद्र टमोटिया ने प्रशासन के 2000000 के बिल को किया माफ..
कोविड-19 की महामारी में शासन-प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों और व्यवसाईयों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर संक्रमण की रोकथाम और पीड़ित मानवता की सेवा में अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। ऐसे सभी कर्मवीरों का सम्मान भी हुआ है। जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों के बन्द रहने के वावजूद अपने होटल के सरकारी बिल की 20 लाख की रकम न लेने की मिसाल पेश की है..
..आपको बता दें कि ग्वालियर में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिये प्रशासन द्वारा आदित्याज होटल को चिन्हित किया गया। होटल में संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों को क्वारंटाइन भी किया गया। होटल प्रशासन ने इस महामारी के समय मानव सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवायें भी प्रदान की।
आदित्याज होटल के सीएमडी डॉ. दीपेन्द्र कुमार टमोटिया ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर कहा कि क्वारंटाइन अवधि का लगभग 20 लाख रूपए का बिल होटल मैनेजमेंट शासन या प्रशासन से नहीं लेगा।
यह होटल की तरफ से नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिये किए जा रहे कार्यों में हमारा सहयोग होगा।
बातचीत–डॉ दीपेन्द्र कुमार टमोटिया–सीएमडी..
.इतना ही नहीं डॉ टमोटिया ने प्रशासन को पत्र लिखकर भी अवगत कराया कि होटल मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये उनके होटल को क्वारंटाइन हेतु चयनित किया, इसके लिये धन्यवाद। होटल द्वारा जो सेवायें दी गई हैं वह समाज हित में मानी जाए और कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में हमारा योगदान माना जाए।
प्रशासन ने आदित्याज होटल के डॉ. दीपेंद्र कुमार टमोटिया को इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में शासन प्रशासन के साथ व्यवसाइयों और आमजन मानस का सहयोग नितांत जरूरी है..
आदित्याज होटल के सीएमडी डॉ टमोटिया ने एडीएम किशोर कान्याल को पत्र भेंट किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि समाज हित के अन्य कार्यों में भी होटल आदित्याज समूह शासन-प्रशासन के साथ है। इसके अलावा डॉ टमोटिया ने जी आर मेडीकल कॉलेज में डाक्टरों के लिए बन रहे वार्ड के लिए सहयोग भी करने की पहल की है।
Report..
(जावेद खान.)
Leave a Reply