सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में करें – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
जन चौपाल लगाकर सुना आम जनों की समस्याओं को, अधिकारियों को दिए समस्या निराकरण के निर्देश
ग्वालियर 08 दिसम्बर 2022/ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज वार्ड 33 में स्थित लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा और संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क का निर्माण समय सीमा में करें तथा गुणवत्ता पूर्ण करें। सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री जी तोमर ने क्षेत्र में अन्य स्थानों का भी भ्रमण कर विभिन्न समस्याओं को देखा तथा उनके तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री जी तोमर ने लक्ष्मण तलैया स्थित दयाल धाम में जन चौपाल लगाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे।
q
Leave a Reply